बिजनौर, दिसम्बर 27 -- मौहल्ला रविदासनगर निवासी सिख युवक पर जानलेवा हमला करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। शनिवार को पुलिस ने मौहल्ला रविदास नगर निवासी सिख युवक रमनदीप सिंह पुत्र त्रिवेंद्र सिंह पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी मौहम्मदनगर निवासी कैफ उर्फ मुन्ना पुत्र जुल्फकार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। 23 दिसम्बर को फतेहाबाद रोड पर रविदासनगर निवासी रमनदीप सिंह पर मुन्ना ने तीन अज्ञात साथियों के साथ हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित अन्य आरोपियों का चालान कर दिया था। मुख्य आरोपी गिरफ्तारी न होने से आक्रोषित पीड़ित सिख युवक के परिजन पुलिस अधिकारियों से गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...