जमशेदपुर, फरवरी 27 -- पांच वर्ष से मानगो गुरुद्वारा में गुमनाम जिंदगी गुजारने वाले सिख बुजुर्ग कश्मीर सिंह की अंतिम अरदास हुई। इस मौके पर गुरु के अटूट लंगर लगा। मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने 5 वर्ष तक लगातार इस बुजुर्ग की सेवा, संभाल, इलाज, खानपान, रहन-सहन मानगो कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के प्रति आभार जताया। शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि 5 वर्ष पूर्व यह बुजुर्ग सिख एमजीएम अस्पताल के निकट सड़क पर लावारिस हालत में पाया गया था। कुछ दिन पूर्व उनकी मृत्यु हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...