काशीपुर, सितम्बर 9 -- काशीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा श्री गुरुनानक देव जी, श्री गुरु तेग बहादुर जी, श्री गुरु गोविन्द सिंह जी सहित हमारे सभी गुरुओं ने राष्ट्र को प्रथम मानते हुए भारत को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया। इसलिए इनके योगदान को जाने बिना देश के इतिहास को समझ पाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि यह कहना कि सिख परंपरा वास्तव में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत की जीवंत परंपरा है। मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचे। गुरुद्वारे में मत्था टेका व प्रदेश के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। उन्होंने गुरु तेग बहादुर के चरणों में शत-शत नमन करते हुए उनके 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर द्वारा असम से अमृतसर तक नगर कीर्तन में आए सभी सं...