देवरिया, मई 31 -- देवरिया, निज संवाददाता। सिखों के पांचवें गुरु गुरु अर्जुन देव जी का पावन शहीदी दिवस शुक्रवार को नई कालोनी स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा में मनाया गया। इस अवसर पर सुखमनी साहिब का पाठ हुआ। शबद कीर्तन के साथ गुरुद्वारा में अटूट लंगर बरताया गया। गुरु अर्जुन देव की शहादत दिवस के अवसर पर सिख संगत एक महीने से सुखमानी साहिब का पाठ चल रहा था। इसकी एक लड़ी पढ़कर पाठ की संपूर्ण समाप्ति हुई। ग्रंथी दामोदर सिंह ने बताया कि सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी ने मुगलों से युद्ध किया। 30 मई को लाहौर में भीषण गर्मी के दौरान जहांगीर ने उन्हें 'यासा व सियास्त कानून के तहत लोहे के गर्म तवे पर बिठाकर सिर पर गर्म पानी और गर्म रेत में डालकर शहीद कर दिया। ग्रंथी जी ने कहाकि 'यासा व सियास्त कानून के अनुसार किसी व्यक्ति का रक्त धरती पर...