मुंगेर, नवम्बर 5 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर में मंगलवार को गुरु नानक देव की जयंती मनायी गयी। सिख धर्म के संस्थापक और शांति व समानता के प्रतीक गुरु नानक देव के अवतरण दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर उनके जीवन दर्शन को जीवंत कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत पारंपरिक सिख भजन सतनाम वाहेगुरु से हुई, जिसे मांडवी दीदी की टोली ने मिलकर गाया। इसके बाद गुरु नानक देव के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन किया, तथा उनके बचपन की घटनाएं, सुल्तानपुर लोधी में सेवा कार्य और एक ओंकार के सिद्धांत को भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया। इसमें विशेष रूप से रुस्तम, समक्ष, प्रख्यात, सक्षम, सिद्धांत, हर्ष, कृष्णा, ऋषभ, तनिष्क,आकांक्षा, क्रिस्टल, अनुश्री, योशिता, समृद्धि, साक्षी, स्वाति, आयुषी, प्राची, तनिष्क सहित अन्य बेहतरी...