बुलंदशहर, जून 13 -- सिख धर्म के छठे गुरु हर गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री हरिराय साहिब में सिख संगत द्वारा शबद, पाठ, अरदास, कीर्तन का आयोजन कर उनके बताए मार्ग का अनुशरण करने का आह्वान किया। गुरुवार को श्री हरिराय साहिब गुरुद्वारा में ज्ञानी गुरमुख सिंह के नेतृत्व में सिख धर्म के छठे गुरु गुरु हर गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया। सिख संगत ने शबद, पाठ, अरदास के बाद कीर्तन का आयोजन किया। जिसमें आसपास के गांव से आए सिख संगत ने भी भाग लिया। हापुड़ से आए सिख धर्म के प्रचारक जितेंद्र सिंह ने बताया कि हर गोविंद सिंह जी का जन्म 1595 में अमृतसर में हुआ था और उन्होंने 1606 से 1644 तक गुरु गद्दी संभाली। जिन्हें मुगल शासक जहांगीर ने शहीद कर दिया था। सिख धर्म के पांचवे गुरु अर्जुन देव के पुत्र थे। गुरु हर गोविंद सिंह ने सिख सम...