नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार पर कड़ा प्रहार किया है। काहलों ने कहा कि सिख कौम ने हमेशा भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश की रक्षा की है। गुरुद्वारा बंगला साहिब में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सिख हमेशा देश के लिए शहादत देते रहे हैं और आगे भी देंगे। उन्होंने पाकिस्तान पर सिखों को भारत सरकार के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया। कालका ने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी साजिशें पहले की तरह अब भी नाकाम होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...