नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के मुख्यालय में सोमवार को 1984 के सिख दंगों के पीड़ित परिवारों के सदस्यों को नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने नियुक्ति पत्र सौंपे और मोदी सरकार की संवेदनशीलता और डीएसजीएमसी की लगातार कोशिशों की सराहना की। इस आयोजन में डीएसजीएमसी की प्रमुख भूमिका रही, जिसने बीते वर्षों में लगातार पीड़ित परिवारों की पहचान, दस्तावेजीकरण और पुनर्वास की दिशा में काम किया। कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने आयोजन की व्यवस्था संभाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएसजीएमसी के सहयोग से आज जो पहल हुई है, वह केवल रोजगार देने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि 1984 के घावों पर मरहम रखने का प्रयास है। कैबिनेट मंत्री...