नई दिल्ली, मई 20 -- फेसम यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सिख गुरुओं से जुड़ी एक एआई वीडियो पर बवाल के बाद उसे यूट्यूब से हटा लिया है। ध्रुव राठी ने 'द राइज ऑफ सिख' शीर्षक से वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसमें दिखाया गया था कि सिख योद्धाओं ने किस तरह मुगल शासकों के छक्के छुड़ा दिए थे। इस वीडियो पर ध्रुव राठी का विरोध होने लगा। अकाल तख्त, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के विरोध के बाद ध्रुव राठी को यह वीडयो हटाना पड़ गया।क्यों हुआ एआई वीडियो का विरोध ध्रुव राठी की वीडियो का विरोध करने वाले संगठनों का कहना था कि इस वीडियो में सिख गुरुओं को आम इंसान की तरह दिखाया गया है। जानकारी के मुतबिक इस वीडियो में सिख गुरु गोविंद सिंह जी को बचपन में रोते हुए दिखाया गया। राठी ने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट में कहा कि वीडियो का फीडबै...