नई दिल्ली, मई 19 -- मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। इस बार उन पर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप हैं। हरियाणा निवासी ध्रुव राठी ने 'द राइज ऑफ सिख' शीर्षक से AI जेनरेटेड एक वीडियो बनाया है और सोशल मीडिया पर उसे अपलोड किया है, जिस पर लोगों में भारी रोष है। पंजाब में इसका भारी विरोध हो रहा है। सिख समुदाय इसे सिख धर्मगुरु का अपमान बता रहे हैं। लोगों ने इस कृत्य के लिए ध्रुव राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ, दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर इसकी निंदा की है। उन्होंने लिखा है, "मैं ध्रुव राठी के हालिया वीडियो "सिख योद्धा जिसने मुगलों को भयभीत कर दिया" की निंदा करता हूँ, जो न केवल तथ्यात्मक रूप से त्रुटिपूर्ण है, बल्कि सिख इतिहास ...