बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- सिख धर्म के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब जी एवं उनके तीन सिक्खों की शहादत को लेकर मनाए जा रहे 350वीं साल शताब्दी के उपलक्ष्य में नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह , पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संदीप त्यागी मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुबाणी की मधुर ध्वनि और अरदास के साथ हुई। इसके बाद वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनके आदर्शों, त्याग और धैर्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका बलिदान केवल किसी एक धर्म के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है। कहा कि मुगल उत्पीड़न के समय गुरु तेग बहादुर ने जो दृढ़ता दिखाई, वह आज भी सामाजिक सौहार्द,...