नई दिल्ली, जनवरी 15 -- दिल्ली विधानसभा सचिवालय के सेक्रेटरी रणजीत सिंह ने सदन में सिख गुरुओं के खिलाफ दिए कथित बयान को लेकर स्पीकर द्वारा जारी विशेषाधिकार के उल्लंघन और अवमानना ​​की शिकायत के बारे में विपक्ष की नेता और AAP विधायक आतिशी को एक पत्र लिखा है और इस घटना के बारे में 19 जनवरी या उससे पहले तक उनका जवाब मांगा है। रणजीत सिंह ने इस बारे में आतिशी को जो पत्र लिखा है, उसका विषय है 'सदन में सिख गुरुओं के खिलाफ कथित बयान पर विशेषाधिकार हनन और अवमानना ​​की शिकायत' को लेकर। इस पत्र में सचिव ने आगे आतिशी को संबोधित करते हुए लिखा, 'आदरणीय महोदया, यह 6 जनवरी 2026 को सदन की कार्यवाही के संबंध में है, जिसमें माननीय स्पीकर के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कि प्रदूषण पर चर्चा अगले दिन के लिए सूचीबद्ध की गई थी, इस दौरान आपने माननीय स्पीकर के अनुर...