अमरोहा, जुलाई 5 -- सिख इंटर कालेज नारंगपुर में शुक्रवार को जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कालेज की टीम ने ड्यूढ़ी वाजिदपुर की टीम को हराकर कप पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज प्रधानाचार्य गुरनाम सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस कर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सलाह दी। टॉस जीतकर सुखदेवी इंटर कालेज हसनपुर की टीम ने खेल की शुरुआत की। सिख इंटर कालेज की टीम से सेमीफाइनल मैच में टीम तीन-शून्य से हार गई। मैच में पहला गोल यशमीत ने किया। आदित्य चौधरी व भूदेव ने भी टीम के लिए एक-एक गोल किया। फाइनल मुकाबले में सिख इंटर कालेज की टीम ने किसान इंटर कालेज ड्योढ़ी वाजिदपुर की टीम को दो-शून्य से शिकस्त देकर कप पर कब्जा जमाया। मैच में दोनों गोल यशमीत चौधरी ने किए। निर्णायक मंडल में बक्शिंदर सि...