नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- गुरु नानक देव की 556वीं जयंती यानी प्रकाश पर्व मनाने के लिए पाकिस्तान के ननकाना साहिब गए करीब 2000 से अधिक भारतीय सिख तीर्थयात्रियों का जत्था लौटने की तैयारी में है। इस बीच, लाहौर में बुधवार की शाम सिखों के दूसरे पवित्र स्थल श्री देहरा साहिब के पास कथित तौर पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आयोजन ने वहां विवाद खड़ा कर दिया है। सिख समुदाय इसे सिखों की मर्यादा का उल्लंघन करार दे रहे हैं। सूत्रों के हवाले से द ट्रिब्युन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (PSGPC) और इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ETPB) के अधिकारियों की मौजूदगी में श्री देहरा साहिब के पास भांगड़ा, नृत्य और गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आलोचकों का मानना है कि पाँचवें सिख...