देहरादून, दिसम्बर 9 -- उत्तराखंड के दिग्गज कांग्रेसी और पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सिख समाज को लेकर बयान पर बवाल थमने का नहीं ले रहा है। पहले सिख समाज ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया, फिर भाजपा ने हमला बोला। इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने गुरुद्वारा पहुंच माफी मांगी। उन्होंने देहरादून के आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा में लंगर एवं जूता सेवा की। सिख समाज के लोगों ने भी उनका स्वागत किया। बच्चों ने उनके साथ फोटो खिंचाई। एक दिन पहले डॉ. हरक सिंह रावत ने भी गुरुद्वारा पांवटा साहिब पहुंचकर सेवा की थी। गुरुद्वारा आढ़त बाजार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि जो गलती या हमारे साथी से हुई है, उसकी माफी के लिए गुरुद्वारे में आए हैं। यहां पर गुरुवाणी सुनी, लंगर और जूता सेवा करके गलती का पश्चाताप किया है। कहा कि सिख ...