लखनऊ, अप्रैल 13 -- -खालसा पंथ के स्थापना दिवस 'बैसाखी' पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई - स्वयं के लिए नहीं, देश और धर्म के लिए था गुरुओं, साहिबजादों और सिख योद्धाओं का बलिदान : मुख्यमंत्री - सिख बिना झुके, बिना डिगे अपने पथ पर आगे बढ़ता है, इसीलिए सरदार कहलाता है : मुख्यमंत्री - गुरु गोविंद सिंह के बंदों ने अपने जज्बे, संघर्ष, शौर्य और पराक्रम से मनवाया है अपना लोहा : योगी आदित्यनाथ - सीएम योगी ने तराई और पंजाब में हो रहे धर्मांतरण की घटनाओं पर जताई चिंता - गुरु गोविंद सिंह जी के उपदेश केवल सिखों के लिए नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं : सीएम योगी -यूपी में भव्य रूप में मनायी जाएगी गुरु तेग बहादुर की 350वीं जयंती : मुख्यमंत्री लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खालसा पंथ के स्थापना दिवस और बैसाखी पर...