जमशेदपुर, अगस्त 2 -- राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह मेहरा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से सिख समाज की पिछड़ी जातियों को भी जाति प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की। शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव से मुलाकात कर उन्होंने इस आशय की मांग की। मेहरा ने कहा कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम सहित कई राज्यों में सिखों को ओबीसी का लाभ दिया जा रहा है। उसी तरह झारखंड राज्य में भी सिख समाज का ओबीसी का लाभ दिया जाए और झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को आवेदन दिया गया था और आयोग के अध्यक्ष के द्वारा जांच भी की गई थी, परंतु आज तक अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है। आयोग के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएंगे।

हिंदी...