मुंगेर, मई 31 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि सिखों के पांचवें एवं प्रथम शहीद श्री गुरू अर्जुन देव जी महाराज का 419वां शहीदी दिवस शुक्रवार को स्थानीय श्रीगुरू सिंह सभा, गुरूद्वारा मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री गुरूसिंह सभा, गुरूद्वारा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने की और संचालन वासुदेव पुरी ने किया। सुबह से श्री गुरूसिंह सभा जमालपुर परिसर में श्री सुखमणि साहिब का पाठ, कीर्तन, अरदास, प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं गायत्री शक्तिपीठ, मुंगेर रोड जमालपुर के सामने सेवा शिविर लगाकर शीतल जल शरबत सेवा दी गयी। राहगीरों व वाहन चालकों को गर्मी में शरबत सेवा से ठंढक पहुंची। मौके पर अध्यक्ष परमजीत सिंह ने कहा कि गुरु अर्जुन देव सिखों के पांचवें गुरु एवं सिख धर्म के प्रथम शहीद थे। गुरु अर्जुन देव जी को मुगलों के द...