कटिहार, नवम्बर 22 -- सेमापुर, संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत स्थित श्री गुरु तेग बहादुर ऐतिहासिक गुरुद्वारा लक्ष्मीपुर में 350 वां महान शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर सिख श्रद्धालुओं के द्वारा जागृति यात्रा निकला गया। इस दौरान पंज प्यारे की अगुवाई में लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा से प्रारंभ हो कर हुसैना, कांतनगर, राजापाखर, भंडारतल, बारीनगर, भैसदीरा, मड़वा , फुलवड़िया, डुमर गुरुद्वारा साहिब होते हुए वापिस लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा साहिब पहुंची। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सिख श्रद्धालु ने जागृति यात्रा में भाग लिया। जो बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल की गगनभेदी नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा। गाजे-बाजे एवं भजन-कीर्तन के साथ यात्रा प्रखंड के विभिन्न गुरुद्वारा परिसर पहुंची। रास्ते में भी कई जगहों पर लोगों ने स्वागत किया। सड़क पर ...