चमोली, अक्टूबर 10 -- सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे वर्ष की अंतिम अरदास और हुक्मनामे के बाद बंद कर दिए गए हैं। चारों ओर पसरी बर्फ के बावजूद कपाट बंद होते समय मौजूद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। कपाट बंद होते समय दो हजार के लगभग सिख यात्री हेमकुंड में मौजूद रहे। 4572 मीटर की उंचाई में सिखों के तीर्थ हेमकुंड में इस वर्ष रिकार्ड दो लाख 76 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचे हैं। वहीं हेमकुंड के कपाट बंद होने के बाद भ्यूंडार घाटी भी सुनसान हो गई है। यात्रा के समय गोविन्दघाट से हेमकुंड तक 20 किमी का पैदल मार्ग सिख यात्रियों से गुलजार रहता है, पूरी घाटी समेत आसपास के गांवों के लोगों व अन्य जनपदों के लोगों की आजीविका भी पूरी तरह से हेमकुंड यात्रा पर निभर्र करती है। अब जब हेमकुंड के कपाट बं...