सोनभद्र, जुलाई 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में शनिवार को सिखों के आठवें गुरु श्री हरि कृष्ण का प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया। अखण्ड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार सजाया गया। भाई सुरजन सिंह, बिशन सिंह, दया सिंह ने भजन कीर्तन किया। इसके बाद लंगर में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बताया गया कि गुरु साहब का जन्म जुलाई 1656 में कीरतपुर नामक स्थान पर हुआ था। पिता श्री गुरु हरि राय साहब व माता किशन कौर के गृह में हुआ। मात्र पांच साल अवस्था में ही गुरु गद्दी पर बैठाया गया। बड़े भाई की शिकायत पर औरंगजेब ने दिल्ली बुलाया गया। दिल्ली जाते हुये पचोखरा नामक स्थान पर वह रुके। वहां पर एक ब्राह्मण लाल चन्द रहता था, उसे बहुत घमण्ड था। वह गुरु जी के पास आकर बोला आप का नाम हरि कृष्ण हैं तो आप गीता के अर्थ...