लखनऊ, नवम्बर 5 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सिख पंथ के संस्थापक एवं प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व पर डीएवी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सिख गुरुओं के सम्मान में अपना शीश नवाया और दर्शन किए। समारोह में कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री का स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब, तराई क्षेत्र से सिख समाज के धर्मांतरण की खबरें आ रही हैं। यह चिंता का विषय है। हमें इस प्रकार की प्रवृत्ति को रोकना होगा। उन्होंने कहा कि विधर्मी तभी इस प्रकार का प्रयास करते हैं जब हम उन्हें अवसर प्रदान करते हैं। आज लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रामपुर, साझांपुर, उधम सिंह नगर से धर्मांतरण की सूचनाएं मिल रही हैं। सिख समाज और दूसरे लोग वहा...