हापुड़, दिसम्बर 8 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखैड़ा सिंभावली में 48 लाख की लागत से बनी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट चालू हो गई है। उक्त यूनिट में अस्पताल की पूरी लैब को शिफ्ट कर दिया गया है। अब अस्पताल में मरीजों की 73 तरह की जांचें हो सकेंगी। पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखैड़ा के परिसर में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण शुरू कराया गया था। गत दिनों निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यूनिट को चालू करने का निर्णय लिया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर अब ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट चालू कर दी गई है। अस्पताल की पूरी लैब को ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है। इसमें 73 तरह की जांच हो सकेंगी और मरीजों को लाभ मिलेगा। मरीजों को जांच कराने के लिए गढ़ सीएचसी में भी जाना नहीं पड़ेगा। -सीएमओ ने निरीक्षण किया हापुड़। ब्लॉ...