हापुड़, जुलाई 13 -- क्षेत्र की एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सिखैड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को न तो एंबुलेंस सुविधा मिल पा रही है और न ही जरूरी जांच सेवाएं जैसे अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मजबूर होकर मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। वहीं, एंबुलेंस के लिए भी पहले स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल करनी पड़ती है, जिसके बाद लखनऊ से अनुमति मिलने के बाद एंबुलेंस पहुंचती है। सीएचसी में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था न होने के कारण स्वास्थ्यकर्मियों को जेनरेटर का सहारा लेना पड़ता है। कई बार जनरेटर भी बंद हो जाता है, जिससे मरीजों का इलाज प्रभावित होता है। सबसे गंभीर स्थिति नवजात बच्चों के लिए है। सीएचसी में नर्सरी वार्ड की कोई व्यवस्था नहीं है,...