हापुड़, जून 14 -- गांव सिखैड़ा में विभिन्न स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वहीं, कई स्थानों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीण अर्जुन ने बताया कि गांव शिखैड़ा में कई कई दिन तक सफाई नहीं होती है। जिसके कारण गांव में मच्छर मक्खियों का प्रकोप फैल रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार ब्लॉक के अफसरों को शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नालियां चोक हो रही हैं, जिससे सड़कों पर दूषित पानी फैला रहता है। ग्राम प्रधान भी शिकायतों को नजर अंदाज कर रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर गांव में गंदगी और जल भराव से निजात दिलाने की मांग की है। इस दौरान गुटटल कश्यप, मोहित कुमार,अर्जुनपल, कमल सिंह समेत मौजूद रहे। एडीओ पंचायत शिवम पांड...