हापुड़, अक्टूबर 8 -- सिंभावली। थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा फ्लाईओवर पर सोमवार रात करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। जिसमें ऑटो सवार की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है। हापुड़ से गढ़ की ओर जा रहे एक अज्ञात ट्रैक्टर ने सामने चल रहे ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंभावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की। मृतक की पहचान फरीदपुर, सिंभावली निवासी मनीष (19) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस ने कहा ...