मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर।थाना सिखेड़ा पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत 17 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजस्थान से पीसा हुआ डोडा खरीदकर लाता था और सडक व होटलों पर खडे ट्रक ड्राइवरों को डोडा बेचता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। सीओ मंडी राजू कुमार साव ने पुलिस लाइन मे प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत सिखेडा थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ चैकिंग के दौरान 17 किलो पीसे हुए डोडा के साथ तस्कर पवन कुमार निवासी गांव सिखेडा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पिछले काफी समय से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य कर रहा है। वह पीसा हुआ डोडा राजस्थान के चित्तोड गढ से गोपाल नाम ...