मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- जानसठ। सिखेड़ा पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने गांव जन्धेड़ी में महिला-बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह पहल न केवल महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए थी, बल्कि उन्हें स्वावलंबन की राह दिखाने पर भी केंद्रित है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपनिरीक्षक अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल सविता ने गांव की महिलाओं और किशोरियों को संबोधित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिला सुरक्षा अब केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें हर नागरिक को जागरूक होना होगा। उन्होंने महिलाओं को तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण डिजिटल और पारंपरिक हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग सिखाये। पुलिसकर्मियों ने बताया कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क काम कर रही है, जहां बिना किसी झिझक के महिलाएं अपनी ...