मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- जानसठ। सिखेड़ा पुलिस ने गोपी के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को किया शकील पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि काशीफ पुत्र शब्बीर निवासी फिरदौस नगर थाना खालापार जोली वाले रास्ते पर खड़ा हुआ है मुखबिर खास की सूचना पर सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है। गत 31 अगस्त व एक सितंबर की रात्रि भंडूर वाले रास्ते पर कुछ युवक एक गोवंशीय पशु को बंद कर रखने तथा गोकशी की तैयारी करने पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गणों की घेराबंदी की गई थी और सभी को आत्म समर्पण की चेतावनी दी थी जिसमें तीन को अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका जबकि एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां...