गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- दुल्लहपुर। सिखड़ी बाजार में शुक्रवार को संघ शताब्दी वर्ष पर मंडल मनिहारी और खंड सिखड़ी की ओर से पथ संचलन निकाला गया। पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज से शुरू हुआ पथ संचलन बाजार के उत्तर से दक्षिण छोर तक गया। स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में भाग लिया। पुष्पवर्षा ने आयोजन को विशेष बनाया। कार्यक्रम में प्रतीक तिवारी ने अतिथियों का परिचय कराया, चंचल तिवारी ने एकल गीत प्रस्तुत किया और शिवम पांडेय ने अमृत वचन सुनाए। डॉ. उदयनाथ ने संघ के महत्व और पांच संकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...