सिमडेगा, फरवरी 7 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। सीओ शंभू राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारत माला परियोजना के तहत बनने वाले सिक्‍स लेन सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों संग बैठक की। बैठक में सीओ ने जनप्रतिनिधियों से बैठक में पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण का विरोध कर रहे ग्रामीणों से सहमति बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि ग्रामीणों को जागरुक करें कि सड़क निर्माण होने से गांव का चहुंमुखी विकास होगा। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए गांव के रैयत ही भूमि के मालिक हैं उनकी सहमति ज़रूरी है। जनप्रतिनिधियों ने सीओ से ग्रामीणों की सहमति लेने की अपील की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, मुखिया आदि को बैठक की तिथि निर्धारित करने की जिम्मेवारी सौंपी गई। बैठक में एनएचआई...