चंदौली, फरवरी 1 -- चंदौली, संवाददाता। पीडीडीयू नगर में सिक्स लेन बनवाए जाने को लेकर शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से कलेक्ट्रेट में मिला। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि पीडीडीयू नगर के पुराना जीटी रोड से जिले के लोग ही नहीं, बल्कि बिहार के हजारों लोग प्रतिदिन वाराणसी आते-जाते हैं। नगर में एक बड़ा जंक्शन है। इससे दूसरे प्रदेशों के लोग भारी संख्या में यहां आते-जाते हैं। इसकी वजह से नगर में भयंकर जाम लगता है। एंबुलेंस घंटों फंसी रहती हैं। छोटे बच्चों की स्कूली बसें घंटों तक जाम में फंस जाती है। बच्चे तड़प कर रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि वाराणसी के मोहन सराय से पीडीडीयू नगर चकिया मार्ग तक सिक्स लेन सड़क के लिए चौड़ीकरण और सुदृढीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन ...