गोरखपुर, मई 8 -- जंगल कौड़िया। जंगल कौड़िया। सिक्स लेन फ्लाइओवर के तीन लेन से बुधवार को आवागमन शुरू हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस फ्लाइओवर के शुरू होने से न केवल गोरखपुर शहर में यातायात सुगम होगा, बल्कि नेपाल तक की यात्रा भी आसान हो जाएगी। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि शेष तीन लेन पर काम तेजी से चल रहा है और 25 मई 2025 से इन लेन पर भी आवागमन शुरू हो जाएगा। जंगल कौड़िया फ्लाइओवर का निर्माण लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी, क्योंकि इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या प्रतिदिन होती थी, घंटों लंबे जाम का सामना करना पड़ता था इस कारण सिक्स लेन फ्लाइओवर के बनने से गोरखपुर से नेपाल सीमा तक आवागमन में सहूलियत होगी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...