हाजीपुर, जून 27 -- राघोपुर । संवाद सूत्र कच्ची दरगाह - बिदुपुर सिक्स लेन पुल पर सड़क हादसे में घायल युवक की पटना जिले के जेटुली निवासी बबलू शाह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं स्वजनों का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया है। दूसरी ओर सड़क हादसे में मृत रुस्तमपुर थाने के जाफराबाद डीह निवासी बिट्टू कुमार का शव गांव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। स्वजनों का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया है। शव देखने के लिए मौके पर आसपास के लोगों भी भीड़ जुट गई। लोगों ने स्वजनों को ढाढ़स बंधाया। रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू कुमार पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उनके पिता झीमीला...