प्रयागराज, जुलाई 27 -- प्रयागराज। पश्चिम बंगाल और बिहार के बाद उप्र के प्रयागराज में गंगा पर बन रहा सिक्स लेन पुल अलग किस्म का होगा। जिसमें यदि पुल का पिलर क्षतिग्रस्त होता है या उसकी केबिल में गड़बड़ी आती है या कोई भी तकनीकी खराबी होती है तो उसका पता ब्रिज हेल्थ मॉनीटरिंग सिस्टम के जरिए मिनटों में लगा लिया जाएगा। इतना ही नहीं खराबी की जानकारी कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी और उसे दूर किया जा सकेगा। दस किमी लंबाई वाला पुल मलाक हरहर से निकलकर स्टैनली रोड चौराहे तक आ रहा है। जिसका निर्माण कार्य फरवरी 2021 से शुरू हुआ था और इसकी लागत 1948 करोड़ रुपये है। इसमें पुल के एक किमी के हिस्से के साथ ही 6.8 किमी में कुल 69 पिलर बनाए गए हैं। सिंगला कंपनी की ओर से बनाए जा रहे पुल के सभी पिलर में ब्रिज हेल्थ मॉनीटरिंग सिस्टम लगाने का कार्य किया जा रहा है। ...