आगरा, नवम्बर 10 -- जनपद में सिक्सलेन के रेस्ट एरिया को चिन्हित की गई भूमि संबंधित क्षेत्र से हटवाने के नाम पर रिश्तेदारों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर 45 लाख 33 हजार रुपये ठग लिए। कार्रवाई के नाम पर 50 हजार रुपये से शुरूआत कर कभी दो लाख तो कभी दस लाख की मांग की जाती रही। इस धनराशि को चुकाने के लिए पीड़ित को अपनी जमीन तक गवानी पड़ी। जब रेस्ट एरिया से जमीन हटने का फर्जी नक्शा सामने आया, तब ठगी का अहसास हुआ। मामले में एसपी के आदेश पर सोरों कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोरों कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में थान सिंह पुत्र उमराय निवासी नगला खंजी सोरों ने बताया है कि वह चार भाई थान सिंह, मोहन लाल, रोहन सिंह, सत्यदेव हैं। गांव तकुआवर में चारो भाइयों की साझे में जमीन है। वर्ष 2023 में उनकी जमीन...