चंदौली, दिसम्बर 2 -- पड़ाव। क्षेत्र के मढ़िया गांव के समीप पड़ाव-पीडीडीयू नगर सिक्सलेन मार्ग पर आएदिन मुर्गा-मांस विक्रेता अपशिष्ट फेंक दे रहे है। इससे सड़क पर अपशिष्ट से उठने वाले दुर्गंध से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों सहित पुलिस प्रशासन को कई बार अवगत कराया। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जबकि सड़क पर दर्जनों लोग प्रतिदिन मार्निंग वॉक भी करते है। इस दौरान मार्निंग वॉक करने पाले परेशान रहते है। लोगों ने जिला पुलिस ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...