छपरा, जून 10 -- औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने के शंकरपुर गांव के कुबर कल्याण गिरि का निवासी था मृतक झारखंड राज्य के मल्हौर जिले से ट्रक से आया था गिट्टी दिघवारा, निज संवाददाता। दिघवारा के सामने गंगा नदी पर बन रहे दिघवारा शेरपुर सिक्स लेन सड़क पुल निर्माण में लगे एस पी सिंहला के बेसकैंप में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बेसकैंप में एक ट्रक से गिट्टी उतारने के दौरान उक्त ट्रक पर एक व्यक्ति का शव नजर आया। बाद में कंपनी द्वारा इसकी सूचना दिघवारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृत व्यक्ति औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने के शंकरपुर गांव के कुबर कल्याण गिरि के 45 वर्षीय पुत्र अनिल गिरि बताया जाता है। घटना के संबंध में पुल निर्माण के कर्मी ने बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी पुल निर्माण कार्य के लिए दर्जनो...