गोरखपुर, अगस्त 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पैडलेगंज-नौसड़ सिक्सलेन के किनारे इंदिरा नगर तिराहे के पास नाले की दीवार बाहर की ओर लटक गई है। मि़ट्टी भराई के दौरान दीवार दबाव नहीं झेल पाई और एक तरफ लटक गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। दीवार दरकने के बाद मिट्टी भराई का काम रोक दिया गया। अब लोक निर्माण विभाग ने दीवार तोड़कर फिर से बनाने की योजना बनाई है। पैडलेगंज से देवरिया बाईपास तक नाला निर्माण का काम अधूरा है। इंदिरा नगर तिराहे के पास कुछ ही दिन पहले नाला निर्माण किया गया था। वहां जेसीबी से मिट्टी भराई का काम हो रहा था, उसी दौरान एक दीवार लटक गई। बेतियाहाता के पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी ने कहा कि नाले के कार्य की गुणवत्ता खराब है। दीवार कमजोर थी इसलिए दीवार दबाव नहीं झेल पाई। इसके बगल में एक शोरूम में भी शीशा टूट गया। आरोप लगाया...