पटना, नवम्बर 12 -- बिहार में चुनाव के बाद एग्जिट पोल के आंकलन से एनडीए के नेता गदगद हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खास तरीके से बिहार के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया है। जीतन राम मांझी ने बिहार के चुनावी दंगल में उतरे अपने HAM के छह प्रत्याशियों की भी तारीफ की है और चुटीले अंदाज में विरोधियों पर भी तंज किया है। जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, 'सिक्सर में छह गोली होती हैं.और हमारे छह उम्मीदवार सिक्सर के उसी कारतूस जैसे हैं जो किसी भी क़ीमत पर बिहार जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगें। #पहली गोली जंगलराज पर. #दूसरी गोली भय और पक्षपात पर.#तीसरी गोली भ्रष्टाचार पर.#चौथी गोली दलित अत्याचारियों पर.#पांचवी गोली अपराध पर.#छठ्ठी गोली नफ़रत और अँधेरे पर.बिहार के विकास के लिए NDA तय है.धन्यवाद बिहार.धन्यवाद बिहार के मतदातागण.'

हिंदी ह...