फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सिक्यूरिटी सुपरवाइजर योगेश के मौत मामले की जांच पल्ला थाना की पुलिस शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी है। बावजूद पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। गौरतलब है कि डबुआ कॉलोनी निवासी योगेश की सोमवार देर रात दुर्गा बिल्डर के पास खुले नाले में कार समेत गिरने से मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पल्ला थाना के एसएचओ सत्य प्रकाश ने बताया कि मामले की विभिन्न पहलूओं से जांच की जा रही है। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित परिजन ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...