आदित्यपुर, जनवरी 8 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर जंगल में हुए सिक्योरिटी गार्ड संदीप महतो हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में शिवनारायणपुर सरना टोला का विकास चंद्र महतो, गोरांगो कालिंदी, गायत्री नगर गम्हरिया का संदीप प्रमाणिक उर्फ फटिक प्रमाणिक शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और वाहन बरामद किया है। उसकी हत्या अवैध संबंध के संदेह में की गयी थी। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही थी। बता दें कि 25 दिसंबर को मृतक के पिता सुखलाल महतो ने आदित्यपुर थाना में पुत्र संदीप की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। लेकिन, अगले दिन शिवनारायणपुर जंगल में उसका शव बरामद किया गया। इधर, एसपी द्वारा एसडीपीओ समीर स...