उरई, अक्टूबर 22 -- माधौगढ़। मालवीय नगर में दीपावली के दिन पारिवारिक विवाद में सिक्योरिटी गार्ड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया । माधौगढ़ के मालवीय नगर के 45 वर्षीय रविन्द्र कुमार दिल्ली में सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड थे। वह कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर आए थे। परिजनों के अनुसार रविन्द्र को शराब पीने की लत थी और वह अक्सर नशे में घर पर झगड़ा करते थे। सोमवार रात भी उन्होंने शराब पीकर पत्नी और बच्चों से विवाद किया। गुस्से में आकर रविन्द्र कमरे में गए और देर रात फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह जब परिवार के सदस्य उठे, तो रविन्द्र के कमरे का दरवाजा बंद मिला। काफी आवाज लगाने के बाद भी जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा। अंदर रविन्द्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे परिवार में चीख-पुकार मच गई।घटना...