नई दिल्ली, जुलाई 12 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' आज मुंबई में एक लैंडमार्क बन चुका है। बांद्रा वेस्ट में स्थित इस आलीशान इमारत की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज जिस मन्नत में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का परिवार रहता है और जिसके सामने शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए फैंस की बेहिसाब भीड़ इकट्ठा होती है, एक वक्त पर सिक्योरिटी गार्ड ने शाहरुख खान को उसके सामने से भगा दिया था। यह किस्सा साल 1997 में आई फिल्म 'यस बॉस' के दौरान का है। तब शाहरुख खान ने उस सिक्योरिटी गार्ड से कहा था कि अरे क्या है, खरीद लूं क्या इसको!जब मन्नत के गार्ड ने कहा- चलो आगे चलो फिल्ममेकर और डांस कोरियोग्राफर अहमद खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "हम लोग मन्नत के बाहर शूट कर रहे थे और एक सीन था जिसमें एक पारसी...