मुरादाबाद, नवम्बर 8 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित आकांक्षा बॉडी शॉप से वहीं के गार्ड ने 1.44 लाख का ऑटो पार्ट्स गायब कर दिए। सिक्योरिटी कंपनी संचालक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मझोला के कांशीराम नगर निवासी सदन सोहन तिवारी ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एसएसटी सिक्योरिटी नाम से सिक्योरिटी कंपनी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि महमूदपुर का रहने वाला सुनील कुमार उनके यहां गार्ड है। जिसकी ड्यूटी सिविल लाइंस के काजीपुरा स्थित आकांक्षा बॉडी शॉप पर लगाई थी। वहां मारुती सुजुकी के पार्ट्स की सुरक्षा करना उसका काम था। सदन सोहन तिवारी के अनुसार आरोपी सुनील कुमार अपनी सुरक्षा में रखे गाड़ी के पार्ट्स को तीन-चार माह से धीरे-धीरे गायब कर रहा था। सीसीटीवी में इसकी एक फुटेज देखने पर इसका पता चला। आरोप लगाया कि स...