मुरादाबाद, फरवरी 15 -- मंडलीय जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात सुरक्षा गार्ड की तरफ से कई मरीजों के तीमारदारों के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया। हाल ही में अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की नियुक्ति पूर्व सैनिक कल्याण निगम के अंतर्गत की गई है। अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी पर कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड के बारे में कई शिकायतें सामने आई हैं, जिनकी जांच शुरू करने के साथ ही गार्ड को नोटिस देकर अपना व्यवहार सुधारने की हिदायत जारी की गई है। तीमारदारों की तरफ से शिकायतें आने के चलते उससे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...