शामली, सितम्बर 16 -- शामली। बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जिले के पांचों ब्लाकों में रोजगार मेले आयोजित किए जायेंगे। इसमें दिल्ली की कंपनी एसआईएस सभी ब्लाकों में दो दिवसीय दिन रोजगार मेला आयोजित कर सिक्योरिटी गार्ड के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेगी। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनी एसआईएस दिल्ली द्वारा अभ्यर्थियों के चयन हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में दो दिवसीय कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। थानाभवन ब्लाक में 19 से 20 सितंबर, कांधला में 22 से 23, कैराना में 24 से 25. ऊन में 26 से 27, शामली 03 से 4 अक्टूबर में रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। मेला सुबह दस बजे से शाम चार 4 बजे तक आयोजित होगा। बेरोजगार अभ्यर्थी किसी भी खण्ड विकास कार्यालय में प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्...