देहरादून, अप्रैल 21 -- देहरादून। सिक्योरिटी गार्डों पर जानलेवा हमला करने और लूट के आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। अरविंद कुमार मेहता ने राजपुर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह प्लीजेंट वैली राजपुर रोड में सिक्योरिटी इंचार्ज की नौकरी करते हैं। आरोप है कि बीते 15 अप्रैल को साढ़े तीन बजे पूरन थापा और पांच अन्य लोग सोसाइटी के गेट पर पहुंचे। इनमें चार एक स्कूटर पर बैठे थे। अरविंद ने रोका। आरोप है कि इस दौरान विपक्षियों ने उनके मारपीट कर कंधे और घुटने में गहरी चोट पहुंचाई। इस दौरान वहां से गुजर रही एक जज के गार्ड ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया। वह फिर भी नहीं माने। आरोप है कि इससे दो दिन पहले इन आरोपियों ने रात्रि गार्ड अक्षय कुमार को चाकू और बंदूक दिखाकर पैसे लूट लिए थे। इस मामले में सूचना के बाद पुलिस ने का...