बदायूं, जुलाई 30 -- बदायूं डिपो में संविदा पर नियुक्त दो महिला परिचालकों से सिक्योरिटी के नाम पर 20 हजार रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके ठग लिये। जिसकी शिकायत परिचालकों ने एआरएम से की। एआरएम ने अज्ञात के खिलाफ एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एआरएम ने कहा, किसी भी महिला परिचालक झांसे में आने की जरूरत नहीं है, वह सीधे डिपो आकर संपर्क करें। 18 जुलाई के लिए आरएम बरेली के कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित किया गया था। इस मेला में महिलाओं ने परिचालक बनने के लिए आवेदन किया था। महिला परिचालकों की चयन सूची आरएम द्वारा जारी की जा चुकी है। इसके बाद ज्वाइनिंग की प्रक्रिया जारी है। महिला परिचालकों को ज्वाइनिंग से पूर्व अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराना है एवं नियम शर्तों के अनुसार 10 हजार की सिक्योरिटी निगम कोष में ...