मेरठ, जुलाई 22 -- मेरठ। सिक्योरिटी कंपनी चलाने वाले कश्मीरी पिता-पुत्र से मारपीट के मामले में थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने पुलिस पर आरोपियों को थाने से छोड़ने का आरोप लगाया है। पुंछ निवासी वकालत रसूल पीपलीखेड़ा में सिक्योरिटी सर्विस नाम से कंपनी चलाते हैं। कंपनी फैक्ट्रियों में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराती है। आरोप है कि यहां जम्मू निवासी मोहम्मद तारिक भी बिना रजिस्ट्रेशन सिक्योरिटी सर्विस की कंपनी का संचालन करता है। आरोप कि वकालत रसूल से एक फैक्ट्री ने सिक्योरिटी गार्ड मांगे थे, लेकिन तारिक ने उन्हें गार्ड उपलब्ध करा दिए। इसका विरोध करने पर तारिक ने वकालत रसूल और उसके पिता गुलाम रसूल के साथ मारपीट कर दी। आरोप है तारिक ने साथि...